Reg. No.-835 | Establishment Year-1960

Single Blog Title

This is a single blog caption

श्वेत छड़ी कार्यक्रम में 150 दृष्टिबाधित सम्मिलित हुए। जिन्हें अथितियों द्वारा श्वेत छड़ी वितरित की गई।

म. प्र. दृष्टिहीन कल्याण संघ एवं इन्दौर यूनाइटेड राउण्ड टेबल के संयुक्त तत्वाधान में तथा लायनेस क्लब ऑफ इन्दौर, सार्थक के सौजन्य से और पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय श्वेत छड़ी दिवस (व्हाईट कैन डे) 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार को श्री लोकेश कुमार जाटव जी जिलाधीश इन्दौर के मुख्य आथित्य, श्रीमती सुचित्रा तिर्की बेक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, इन्दौर की अध्यक्षता एवं श्री प्रतीक माहेश्वरी जी, चेयरमेन इन्दौर यूनाईटेड राउंड टेबल तथा श्रीमती प्रतिभा जी शर्मा, अध्यक्ष लायनेस क्लब ऑफ इन्दौर, सार्थक के विशेष आथित्य में कलेक्टर कार्यलय चौराहे पर मनाया गया। श्वेत छड़ी कार्यक्रम में 150 दृष्टिबाधित सम्मिलित हुए। जिन्हें अथितियों द्वारा श्वेत छड़ी वितरित की गई। छड़ी वितरण पश्चात दृष्टिबाधितों द्वारा कलेक्टर कार्यालय चौराहा एवं महू नाका चौराहे पर श्वेत छड़ी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के उपाध्यक्ष श्री कमल गुप्ता, श्री माखनलाल बेलगोतिया, महासचिव श्री सुभाष मोरे, सचिव श्री आधार सिंह जी चौहान, इन्दौर यूनाईटेड राउंड टेबल एवं लायनेस क्लब ऑफ इन्दौर सार्थक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संगठन उपाध्यक्ष श्री कमल गुप्ता जी ने दिया एवं आभार संगठन सचिव श्री आधार सिंह जी चौहान ने माना। कार्यक्रम संचालन श्री श्याम सिंह बिसेन ने किया।

Leave a Reply